मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में भारतीय सेना के एक जवान के घर में एक साथ तीन खुशियां आई हैं. जवान पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के मठिया भोपत के रहने वाले प्रदीप कुमार हैं. जिनकी पत्नी ने गुरुवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया (Jawan Wife Gave Birth to Triplets In Motihari). सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चों का जन्म हुआ है. जन्म के बाद जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं. एक साथ तीन बच्चों के जन्म के बाद से घर में खुशियों का माहौल है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट निकली गलत
जवान के घर में आई एक साथ तीन खुशियां: महिला चिकित्सक हेना चंद्रा के अनुसार 'महिलाओं के गर्भ में जब दो या ज्यादा एग अलग-अलग स्पर्म से फर्टिलाइज होता है. तभी ऐसे मामलों की संभावना बढ़ जाती है. दरअसल, भारतीय सेना के जवान प्रदीप कुमार की पत्नी सलोनी कुमारी गर्भवती थी. उसे गर्भधारण करने के आठ माह एक दिन बाद से ही प्रसव पीड़ा होने लगी और उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
एक साथ तीन बच्चों का जन्म: सेना के जवान की पत्नी का पहले से ही डॉ. हेना चंद्रा की देखरेख में इलाज चल रहा था. अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात सलोनी के जांचोपरांत नार्मल डिलेवरी की संभावना नहीं दिख रही थी. उसके बाद डॉक्टर हेना चंद्रा ऑपरेशन के माध्यम से डिलेवरी कराया, तो एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ. जिसमें दो लड़का और एक लड़की है. डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं.
"महिला के अलग-अलग एग से पैदा होने वाले बच्चे फ्रेटरनल कहलाते हैं. ऐसा तब होता है, जब महिला के गर्भ में दो या ज्यादा एग अलग-अलग स्पर्म से फर्टिलाइज होते हैं. कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि परिवार में अगर ट्वीन्स हिस्ट्री है. तो इस स्थिति में भी इसकी संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, ऐसा रेयर होता है. ऐसे ट्विन्स एक जैसे अथवा अलग-अलग भी दिख सकते हैं."- डॉ. हेना चंद्रा, महिला चिकित्सक