पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. पूर्वी चंपारण जिले से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने 217 वोट से चुनाव में जीत (Maheshwar Singh won East Champaran MLC Election) दर्ज किया है. दूसरे नंबर पर महागठबंधन के RJD प्रत्याशी बब्लू देव और तीसरे नंबर पूर्व एमएलसी और एनडीए उम्मीदवार बब्लू गुप्ता रहे. महेश्वर सिंह की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनायी.
ये भी पढ़ें:बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
पूर्वी चंपारण MLC चुनाव में महेश्वर सिंह जीते:पूर्वी चंपारण विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले में कुल 6552 वोट पड़े थे. जिसमें वैध मतों की संख्या कुल 5985 रही. मतगणना में प्रत्याशियों को प्रथम वरीयता में मिले मतों पर रिजल्ट क्लियर नहीं हो सका था. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह को प्रथम वरीयता में 2005 मत मिले और RJD उम्मीदवार को 1832 मत मिला. वहीं, एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार बब्लू गुप्ता को 1791 मत प्राप्त हुए थे. पहली वरीयता की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के बब्लू गुप्ता बाहर हो गए.