बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोराना इफैक्ट: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगों से पटी दुकानें, लेकिन खरीदार नहीं - कोरोना काल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले शहर में कई दुकाने सजी रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना के कारण दुकानें भी कम दिख रही है. वहीं, लोगों में उत्साह भी नहीं दिख रहा है.

Independence Day
Independence Day Independence Day

By

Published : Aug 15, 2020, 3:48 AM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण का असर स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ता दिख रहा है. एक तरफ लॉकडाउन के कारण स्वतंत्रता दिवस को लेकर कम हीं दूकानें खुली हुई है. बावजूद इसके झंडा, स्टिकर समेत स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामग्री की बिक्री काफी प्रभावित हो रही है. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एडवाईजरी जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार झंडोत्तोलन का निर्देश दिया है.

तिरंगों से पटी दुकानें

'लोगों में नहीं दिख रहा है उत्साह'
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले शहर में कई दूकानें सजी रहती थी. आम लोग भी स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में सरोबार रहते थे और झंडा समेत कई तरह की खरीददारी के साथ ही अपनी तैयारी करते थे. लेकिन इस साल कोरोना के कारण झंडा की दूकानें भी कम दिख रही है. वहीं, लोगों में उत्साह भी नहीं दिख रहा है. झंडा का दुकान लगाए शहजाद हुसैन ने बताया कि इस साल ग्राहक ज्यादा नहीं आ रहे हैं और लोगों में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह भी नहीं दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रोटोकॉल का हो पालन- डीएम
वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन मुख्य समारोह स्थल पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों की इंट्री अन्य बर्षों की तरह नहीं होगी. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के आने पर रोक रहेगी. शिक्षक अपने विद्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. बहरहाल, कोरोना संकट ने राष्ट्रीय त्योहार के आयोजन को भी प्रभावित किया है. जिस कारण जश्ने आजादी के उत्साह से लबरेज रहने वाले लोगों में इस साल उत्साह दिख नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details