कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरू, समाहरणालय पर दे रहे हैं धरना - Executive assistant strike
कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरु हुआ. सरकार के निर्णय के विरोध में हड़ताल कर रहे कार्यपालक सहायक समाहरणालय गेट पर धरना भी दे रहे हैं.
मोतिहारी: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वाहन पर जिला के कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हुआ. सरकार के निर्णय के विरोध में हड़ताल कर रहे कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय गेट पर धरना देना भी शुरू कर दिया है. हाथों में बैनर लिए कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
पढ़ें:हार के डर से ममता बनर्जी कर रहीं नाटक, चोट खुद से लगी इल्जाम बीजेपी पर थोप दिया: शाहनवाज
अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना शुरु
हड़ताल और धरना का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि कार्यपालक सहायकों ने अपने कम्यूटर, प्रिंटर और डाटा देकर बिहार सरकार को डिजिटल बनाया, लेकिन सरकार बेल्ट्रॉन के माध्यम से दक्षता परीक्षा लेने का दबाब बना रही है. जबकि, वे लोग पूर्व में डीएम के निगरानी में दो-दो बार दक्षता परीक्षा दे चुके है. इसलिए सरकार के निर्णय के विरोध में उनके संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी. तब तक उनलोगों का हड़ताल जारी रहेगा.
दरअसल, सरकार ने कार्यपालक सहायकों का दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. जिसके लिए बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी बनाया गया है. जिसका विरोध कार्यपालक सहायक कर रहे हैं. विगत 8 और 9 मार्च को सरकार के निर्णय के विरोध में कार्यपालक सहायकों ने सांकेतिक हड़ताल किया था, लेकिन सरकार अपने निर्णय पर अडिग है. जिस कारण कार्यपालक सहायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.