बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सरस्वती पूजा के नाम पर सरकारी स्कूल में अश्लीलता, बार-बालाओं ने किया डांस - सरस्वती पूजा पर अश्लील डांस

पताही प्रखंड स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस का फेसबुक लाइव का लिंक वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑर्केस्ट्रा डांसर भोजपुरी गाना पर थिरकती दिख रही है.

ऑर्केस्ट्रा डांसर
ऑर्केस्ट्रा डांसर

By

Published : Feb 17, 2021, 12:36 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस का फेसबुक लाइव का लिंक वायरल हो रहा है. इस लाइव वीडियो में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर भोजपुरी गाना पर थिरकती दिख रही है.

इसे भी पढ़ें:Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए

फेसबुक लाइव का लिंक वायरल
बताया जाता है कि पताही प्रखंड के नोनफरवा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. जैसे ही रात हुई विद्यालय का कंपाउंड डीजे पर बज रहे गानों से गूंज उठा. उसके बाद स्कूल के बरामदे पर महिला ऑर्केस्ट्रा डांसर की अश्लील डांस शुरू हो गई. जिसकी रिकॉर्डिंग वहां मौजूद बच्चे और लोग भी कर रहे थे. साथ ही एक लड़के ने स्कूल में हो रहे अश्लील डांस का फेसबुक लाइव कर दिया. जो बाद में वायरल हो गया.

वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें:बिहार का एक ऐसा गांव, जहां निकाह के लिए पलायन करते हैं लोग, जानें क्या है वजह

स्थानीय थाना को नहीं है जानकारी
इस डांस के दौरान गाने के फरमाइशी डांस को लेकर लुत्फ उठा रहे लोग आपस में ही उलझ गए. जिसमें कई लोगों को चोट आने की बात बताई जा रही है. स्थानीय थाना को इन सारे मामलों की जानकारी भी नहीं है. हालांकि विद्या के मंदिर में हुए इस घिनौने हरकत की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details