बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दिखने लगा है नीली क्रांति का असर, मछली पालकों की आय कई गुणा बढ़ी - मोतिहारी में नीली क्रांति का असर

संस्थान ने लोगों में मछली पालन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रविवार को रुलही मन के किनारे मत्स्य उत्सव के तहत एकदिवसीय फिशिंग मेला का आयोजन किया.

Income of fishermen increased in motihar
मोतिहारी में मछली पालकों की आय पांच गुणी बढ़ी

By

Published : Feb 9, 2020, 8:52 PM IST

मोतिहारी: जिले में नीली क्रांति का असर मछली के उत्पादन में अब दिखने लगा है. इससे मछली का उत्पादन तीन गुणा बढ़ा है. जिसका लाभ जिले के मछुआरों और अन्य मछली पालकों को होने लगा है. लिहाजा जिले में नीली क्रांति के अंतर्गत मछली पालकों की बढ़ती आय को देखकर अब यहां के किसान भी मछली पालन की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

नर्सरी तालाब का निर्माण
जिले में मछली उत्पादन बढ़ाने में बैरकपुर कोलकाता की केंद्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान सहयोग कर रही है. संस्थान ने लोगों में मछली पालन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रविवार को रुलही मन के किनारे मत्स्य उत्सव के तहत एकदिवसीय फिशिंग मेला का आयोजन किया. इस मौके पर उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी संत कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी योजनाओं के अंतर्गत सिफरी तकनीक के साथ नर्सरी तलाब का निर्माण कराया गया है.

देखें ये रिपोर्ट

हजारों मछली पालक लाभान्वित
संत कुमार सिंह ने कहा कि इन तकनीकों का उपयोग कर मछुआरे साल भर मछली के बच्चे की पैदावार कर सकते हैं. बता दें भारत सरकार की एनएफडीबी की मदद से रुलही, कररिया, सिरसा, मंझरिया, सहित कोठिया मन का विकास कर उसमें मछली पालन किया जा रहा है. जिससे हजारों मछली पालक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. जिले के पांच मन का विकास कर उसमें मत्स्य पालन करने से उसका लाभ अब सीधे मछुआरों को मिलने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details