बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों से बाढ़ राहत पर की चर्चा - east chmaparan flood

प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले के सभी बारह विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ समीक्षा के लिए बैठक

By

Published : Aug 4, 2019, 2:11 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले में बारिश और बाढ़ के कई दिन बीत जाने के बाद प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा आखिरकार मोतिहारी पहुंचे. समाहरणालय के राधाकृष्णन भवन में बाढ़ की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बैठक की जानकारी दी. जिसके बाद वो रवाना हो गए. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं किया.

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक
प्रभारी मंत्री ने की बाढ़ की समीक्षा दरअसल, बाढ़ के कारण पूर्वी चंपारण का बहुत सा हिस्सा डूब गया. इसके लिए लंबे समय से मंत्री का इंतजार कर रहे लोगों के उम्मीद पर पानी फिर गया. जब वह बैठक करके चले गए. इंतजार के बाद प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित के लिए एक बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी बारह विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन की ओर से चलाये गए बचाव और राहत कार्य की जानकारी जिलाधिकारी ने दी. उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने बाढ़ राहत के अलावा अनुग्रह अनुदान राशि में भेदभाव किए जाने का मामला उठाया.
प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा
हर संभव मदद का भरोसा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अबतक 1.30 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 90000 हजार लोगों तक 6000 रुपये राहत कोष से दिये जा चुके हैं. मंत्रीजी ने भरोसा दिलाया कि जो बचे लोग हैं उन्हें भी जल्ह ही राहत मुहैया कराई जाएगी. लेकिन इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं किया. जिससे पीड़ितों के बीच मायूसी है.
प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा

ABOUT THE AUTHOR

...view details