मोतिहारी:पूर्वी चम्पारण जिले के जितना थाना क्षेत्र के जोलगावा पंचायत के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बरैला गांव में शराब की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर से लैस ग्रामीणों के हमले में एक पुलिस का जवान और एक चौकीदार के जख्मी होने की खबर है. बता दें कि नेपाल से शराब की बड़ी खेप भारतीय सीमा क्षेत्र में लाने की सूचना पर पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची थी.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार
छापामारी करने गई थी पुलिस
बताया जाता है कि जितना पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से नेपाली शराब की एक बड़ी खेप बरैला गांव में पहुंची है. सूचना के आधार पर पुलिस बरैला गांव में पहुंची और एक घर की तलाशी लेने लगी. शराब की तलाशी लिये जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर लेकर पुलिस पर टूट पड़े. लोग गाली देते हुए पुलिस वालों को खदेड़ रहे थे और ईट-पत्थर से हमला कर रहे थे. पुलिस को अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: महिला की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या
वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
ग्रामीणों के हमले में जख्मी सिपाही और चौकीदार का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है. इधर, बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों के कब्जे से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है. घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.