बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हनुमान चीनी मील से जुड़े नीलाम पत्र वाद की हुई समीक्षा - बैठक

चीनी मील से संबंधित नीलाम पत्र वादों पर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नीलाम पत्र से संबंधित बकाया राशि के भुगतान को लेकर नोटिस निर्गत करने की बात कही गई.

motihari
अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी

By

Published : Apr 21, 2021, 1:54 AM IST

मोतिहारी:हनुमान चीनी मील मोतिहारीसे संबंधित नीलाम पत्र वादों पर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी ने की. बैठक में अपर समाहर्ता ने चीनी मील के नीलाम पत्र से संबंधित बकाया राशि का भुगतान करने के लिए संबंधित पक्षों को शीघ्र नोटिस निर्गत करने की बात कही. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नोटिस का प्रकाशन प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से करने के लिए भी कहा।

इसे भी पढ़ेंःकेंद्र की योजना के अनुसार जल्द शुरू होगा इथेनॉल उत्पादन

बकाया भुगतान का होगा हर संभव प्रयास
अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी ने बताया कि नीलाम पत्रों से संबंधित बकाया राशि के भुगतान को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इस दौरान विशेष परिस्थिति की बात करते हुए कहा कि चीनी मील की परिसंपत्ति और उसके भूमि का कुर्की जब्ती किए की जाएगी. अपर समाहर्ता ने बताया कि चीनी मील के बकाया भुगतान को लेकर सरकार अत्यंत गंभीर है. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और कुछ मामलों में विधिक परामर्श प्राप्त करते हुए त्वरित करवाई करने का भी विचार किया गया है.

नीलाम पत्र से संबंधित दायर हैं 37 वाद
उन्होंने बताया कि एडीएम के अनुसार नीलाम पत्र से संबंधित कुल 37 वाद दायर है. जिसमें लगभग 38 करोड़ की राशि सन्निहित है. जिसमें लगभग 20 करोड़ की राशि को वसूल कर जमा किया जा चुका है और लगभग 17 करोड़ की वसूली अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details