मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को 229 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अप्रैल माह के शुरुआत से अभी तक कोरोना के नए 1781 संक्रमित मरीज मोतिहारीजिले से मिले हैं. जिसमें 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है.
इसे भी पढ़ेःमोतिहारी: आपदा में स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर से संचालित हो रहा एम्बुलेंस
मोतिहारी में मिले सबसे अधिक 61 संक्रमित
जिले में नए मिले मरीजों में मोतिहारी से 61, चकिया से 23, हरसिद्धि से 20, मेहसी से 14, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल से 11, बंजरिया से 10, रक्सौल, पहाड़पुर, पीपराकोठी, पकड़ीदयाल व ढाका से आठ-आठ, तुरकौलिया से सात, छौड़ादानों से छह, कल्याणपुर, चिरैया व घोड़ासहन के चार-चार, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल, आदापुर, सुगौली, केसरिया से तीन-तीन, रामगढ़वा, फेनहारा, कोटवा, संग्रामपुर, पताही से दो-दो और मधुबन, बनकटवा व अरेराज से एक-एक संक्रमित हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1594
बुधवार की बात करें तो इस दिन जिले में 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नए एक्टिव मरीजों के मिलने के बाद से कुल नए एक्टिव मरीजों की संख्या 1594 हो गई है. जिसमें से 55 मरीजों को सदर अस्पतालमें बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं 1526 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 13 गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि जिला में कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत हुई है.