बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 11 लाख रुपये - मोतिहारी में क्राइम

मोतिहारी (Motihari) के पिपरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 11 लाख रुपये लूट लिए. पेट्रोल पंप का कर्मी बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था.

Motihari
पेट्रॉल पंप पर जांच करने पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 14, 2021, 9:59 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप (Petrol) कर्मी से लगभग 11 लाख रुपया लूट लिए. घटना चिन्तामनपुर स्थित स्वागत पेट्रोल पंप की है.

बताया जाता है कि पंप का कर्मी बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में बाइक पर आए अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

10.94 लाख रुपये की हुई लूट
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित पेट्रोल पंप के कैशियर संदीप कुमार ने बताया कि वह एक कर्मी के साथ बाइक से एसबीआई (SBI) के चिंतामनपुर शाखा में कैश जमा कराने जा रहा था. मुख्य पथ के बदले ग्रामीण सड़क से बैंक जा रहे थे.

उसी दौरान रास्ते में बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक किया और बाइक को रोक लिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपए लूट लिए. कैशियर ने बताया कि बैग में 10 लाख 94 हजार रुपये थे.

पेट्रॉल पंप पर जांच करने पहुंची पुलिस

एसपी ने किया एसआईटी का गठन
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा, चकिया डीएसपी संजय कुमार और पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ मौके पर कर घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी नवीन चंद्र झा ने पैसा जमा करने जा रहे पंप के कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी:छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो घायल

जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी-एसपी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि तीन दिनों में हुई कमाई का पैसा लेकर पंप कर्मी बैंक में जमा कराने जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details