बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिला में सोमवार को मिले कोरोना के 16 नए मामले, एक की मौत - पूर्वी चंपारण में कोरोना के मामले

पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं. वहीं डीसीएचसी में भर्ती एक कोरोना मरीजों की मौत भी हुआ है.

motihari
16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : Jun 7, 2021, 9:11 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है. सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक मरीजों की मौत भी हुई है.

इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: कोरोना के 17 नए मरीज मिले, 4 की मौत

सोमवार को 39 संक्रमित हुए स्वस्थ
वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 39 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. बता दें कि जिले में अप्रैल से अभी तक 9554 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से 8420 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.

बात सोमवार को जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की करें तो मोतिहारी में 4, मेहसी व शरण नर्सिंग होम में 3-3 और अरेराज में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं जिले के ढ़ाका, सुगौली, संग्रामपुर और कोटवा में 1-1 मरीजों की पुष्टि हुआ है.

जिले में हैं 344 एक्टिव मामले
आपको बता दें कि जिले में फिलहाल 69 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं . वहीं 233 मरीज मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल कोरोना के 344 एक्टिव मामले हैं. इस साल मार्च से लेकर अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण जिले के 272 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details