मोतिहारी:चक्रवाती तूफान तौकते का असरपूर्वी चंपारण जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले में बीती रात से शुरु हुई हल्की बारिश लगातार जारी है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, आम और लीची के अलावा सब्जी और मक्का की फसल को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
लगातार हो रही है जिले में बारिश
जिले में पिछले दो दिनों से बादलों की लुका छिपी चल रही थी. लेकिन बीती से शुरु हुई बारिश लगातार जारी है. बारिश के कारण किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. जिले के सभी प्रखंडों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है.
मूंग और सब्जी को बारिश से नुकसान
जिले में हो रही बारिश से मूंग की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. इस बारिश के कारण मूंग के उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा. वहीं, मक्का की फसल आम और लीची के फलों पर भी बारिश का असर देकने को मिला है.