बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: 'जाति संप्रदाय के नाम पर लड़ते रहेंगे, तो तबाह हो जायेंगे'- युवा चंपारण महोत्सव के समापन पर बोले IG विकास वैभव - चंपारण महोत्सव 2023

मोतिहारी में युवा चंपारण महोत्सव के समापन समारोह में आईजी विकास वैभव ने शिरक्त की. उन्होंने इस मौके पर आज हम आपसी विवाद में उलझे हुए हैं. जाति के नाम पर, संप्रदाय के नाम पर हम संघर्ष करते रहेंगे तो हम तबाह हो जायेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

युवा चंपारण महोत्सव का समापन
युवा चंपारण महोत्सव का समापन

By

Published : Aug 7, 2023, 2:10 PM IST

युवा चंपारण महोत्सव का समापन

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव का समापन हुआ. नगर भवन में आयोजित समापन समारोह में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता, आईजी विकास वैभव और चिकित्सक हेना चंद्रा अतिथि के रुप में मौजूद रहे. अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. तीन दिवसीय युवा चंपारण महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया.

पढ़ें-Watch Video: पटना में सावन महोत्सव में छोटे सरदार ने लगाए चार चांद, भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकी महिलाएं

आपसी विवाद में उलझे लोग: इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए आईजी विकास वैभव ने कहा कि हमलोग उस अजीम भूमि के वंशज हैं. वह अजीम भूमि जिसने अखंड भारत के सम्राज्य पर शासन किया लेकिन उसी भूमि के लोग आज आपसी विवाद में उलझे हुए हैं. जाति के नाम पर, संप्रदाय के नाम पर हम संघर्ष करते रहेंगे तो हम तबाह हो जायेंगे. वह बिहार जो कभी अखंड भारत का नेतृत्व कर रहा था. वह बिहार जिसमें ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के पहले नालांदा ओर विक्रमशीला विश्व विद्यालय स्थापित थी. जिसमें पूरी दुनिया से लोग पढ़ने आते थे.

"हमलोग उस अजीम भूमि के वंशज हैं जिसने अखंड भारत के सम्राज्य पर शासन किया है. हालांकि उसी भूमि के लोग आज आपसी विवाद में उलझे हुए हैं. जाति और संप्रदाय के नाम पर हम लड़ते रहेंगे तो तबाह हो जायेंगे."-विकास वैभव, आईजी

आयोजन समिति ने किया सम्मानित:बिहार के बच्चों को कोचिंग के लिए कोटा जाना पड़े तो कितनी दुख की बात है. दुख होता है जब कोई कहता है कि बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है. इसे किसने पिछड़ा बनाया? पिछड़ा राज्य है तो इसका विकास कौन करेगा? बिहार का निर्माण कौन करेगा? आज आपसी संघर्ष खत्म नहीं करेंगे तो जाति के नाम लड़ते रह जायेंगे. हम कभी आगे नहीं जा पाएंगे. समापन समारोह में आए अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही आयोजन समिति ने शहर के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details