मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में शुक्रवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 हो गई. दोनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं. एक मरीज पिपराकोठी प्रखंड का रहने वाला है. जबकि दूसरा मरीज संग्रामपुर प्रखंड का रहने वाला है. दोनों संक्रमित मरीज मुम्बई से लौटा है.
मोतिहारी में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान, कुल संख्या पहुंची 100
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 2 नए मरीजों की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 हो गई है. जबकि 87 एक्टिव केस 87 है. वहीं, 12 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो वापस घर लौट गए हैं.
आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए गए संक्रमित मरीज
जिले में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिल गई है. दोनों पहले से क्वॉरेंटाईन सेंटर में हैं. जिन्हे अब आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. जहां उनकी देखभाल और इलजा की जाएगी.
जिला में कोरोना के 87 एक्टिव केस
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पहले जिले में 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. जबकि 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके है. वहीं, जिले में अब कोरोना के कुल 87 एक्टिव केस बचे हैं.