बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: घर में लगी आग तो दिव्यांग पति को बाहर नहीं निकाल पाई पत्नी, दोनों की जलकर मौत - मोतिहारी में आग में झुलस कर पति पत्नी की मौत

मोतिहारी के नुनफरवा पंचायत के बलुआ टोला वार्ड नंबर 6 के एक घर (Fire At House In Motihari) में आग लग गई. जिसमें एक दंपत्ति की जलने से मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब दोनों देर रात अपने घर में सोए हुए थे. घटना में कई मवेशी और एक पड़ोसी भी झुलस गए.

मोतिहारी में घर में लगी आग
मोतिहारी में घर में लगी आग

By

Published : Jun 28, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:51 AM IST

मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र (Patahi police station) में बीती रात एक घर में अचानक आगलग गई. जिसमें घर सोये पति-पत्नी की झुलस कर मौत (Husband wife died Burn by fire in Motihari) हो गई. वहीं, उन्हें बचाने गया एक ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगलगी की इस घटना में आधा दर्जन मवेशी भी जलकर मर गए हैं. घटना सोमवार को आधी रात्रि में घटी.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: घर में अचानक आग लगने से 5 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत

38 वर्षीय पड़ोसी भी आग में झुलसेः बताया जाता है कि बीती रात 60 वर्षीय गणेश महतो और 55 वर्षीय उनकी पत्नी गंगाजली देवी अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच देर रात घर में अचानक आग लग गई. घर में आग लगने के बाद गंगाजली देवी अपने विकलांग पति गणेश महतो को बचाने गई. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि गंगाजली देवी अपने दिव्यांग पति को बाहर निकाल नहीं पाई और दोनो पति-पत्नी उसी आग में जलकर मौत हो गई. इधर घर में आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीण उसे बुझाने में जुट गए. आग की तेज लपटों के बुझाने के दौरान 38 वर्षीय दुलारचंद महतो बूरी तरह से झुलस गए. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

आग में जलकर 5 बकरियां 1 भैंस की मौतःजानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना में 5 बकरियां भी जलकर राख हो गई और एक भैस बुरी तरह से झुलस गई. आगलगी की घटना को ग्रामीण दैवीय प्रकोप बता रहे हैं. हालांकि, आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में गांव में अचानक से आग लग जा रही है. हर बार आगलगी की घटना में समय रहते ग्रामीण उस पर काबू कर लेते थे. लेकिन इस बार ज्यादा रात हो जाने के कारण फायर ब्रिगेड को भी जानकारी नहीं दी जा सकी और इस इतनी बड़ी घटना हो गई.

दस लाख से अधिक संपत्ति जल कर राखः वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड कमांडेंट डा.अशोक कुमार प्रसाद, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और सीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुच जांच शुरू कर दी. आगलगी में लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो जाने की बात बताई जा रही है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details