बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चा जन्म नहीं देने पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला - wife murder

पूरी घटना पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना इलाके के नोनिया परहा गांव की है.

मतिका का शव

By

Published : Jun 1, 2019, 8:26 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. हालांकि पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि शादी के दस वर्ष बाद भी गर्भ धारण नहीं कर सकी.

पूरी घटना पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना इलाके के नोनिया परहा गांव की है. बताया गया है कि पति ने पत्नी के गर्भ धारण नहीं करने पर उसका कई बार इलाज भी कराया था. इलाज के बावजूद भी बच्चा नहीं होने पर पति - पत्नी में विवाद शुरू हो गया.

पत्नी के गर्भ धारण नहीं करने पर हत्या
शादी के दस साल बाद भी बच्चा नहीं होने को लेकर रोजाना होने वाला झगड़ा हिंसक हो उठा और पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति राजकुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है.

घटनास्थल पर जमा भीड़

आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने मृतका शोभा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी पति राजकुमार ठाकुर से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details