मोतिहारीः पिछले दो दिनों से रौद्र रुप दिखा रही बागमती नदी सोमवार को शांत दिखी. लेकिन लालबकेया का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. दोनों नदियों का पानी पताहीं प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है. दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें डूब गई हैं. इससे ग्रामीण परेशान हैं. लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है.
पताहीं प्रखंड के कई गांवों में फैला पानी
दोनों नदियों के पानी से एक सीमित आबादी प्रभावित हुई है और बाढ़ का पानी गांवों से निकलकर खेतों में फैल गया है. देवापुर के पास लालबकेया और बागमती का संगम स्थल है. देवापुर के नजदीक से लालबकेया और बागमती दोनों नदियों का पानी पताहीं प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है.
सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी
ग्रामीण शीतल सहनी ने बताया कि खेतों में धान लगा हुआ था और परवल की खेती भी की थी. लेकिन नदी के पानी ने सबको डूबा दिया है. उन्होंने बताया कि नदियों का जलस्तर स्थिर है. लेकिन कई पंचायतों को इन दोनों नदियों के पानी ने प्रभावित किया है.