मोतिहारी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने 600 लीटर स्प्रिट को जब्त (Sprit Recovered In motihari) किया गया है. उत्पाद पुलिस ने तुरकोलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के नदी के किनारे से गुप्त सूचना के आधार पर स्प्रीट को बरामद किया गया है. स्प्रिट 20 लीटर वाले पानी के कैन रखा गया था. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने कारोबार से जुड़े 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- मधुबनी से 747 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद, एक पिस्टल, बाइक और कार के साथ 7 गिरफ्तार
बोले उत्पाद विभाग के अधिकारीःउत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह (Inspector Ravinder Kumar Singh of Excise Department) ने बताया कि एक पिकअप पर पानी के जार में स्प्रिट भर कर सप्लाई करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के चंवर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक पिकअप पर नया खाली पानी का जार लदा हुआ मिला. खाली बोतल के नीचे रखे कई जार में स्प्रिट भरा हुआ मिला. मौके से उत्पाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.