मोतिहारीः कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान सरकारी कर्मियों के साथ आम लोगों की ओर से किए जा रहे दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड में आवास सहायक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है.
मोतिहारी: पीएमएवाई की सूची में हेराफेरी से इनकार करने पर आवास सहायक की पिटाई - ढाका रेफरल अस्पताल
आवास सहायक मो. अख्तर ने बताया कि पंचायत के मुखिया ने उसे बुलाया और प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में हेरफेर करके अपने चहेते को पहले आवास योजना की राशि दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे. जिसका विरोध करने पर मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट किया है.
"सूची में हेरफेर से इंकार करने पर आवास सहायक को पीटा"
ढाका रेफरल अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे आवास सहायक मो. अख्तर ने बताया कि पंचायत के मुखिया ने उसे बुलाया और प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में हेरफेर करके अपने चहेते को पहले आवास योजना की राशि दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे. जिसका विरोध करने पर मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट किया है.
"बीपीएल कार्डधारियों को मिलता है पीएमएवाई से आवास"
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल कार्डधारियों को आवास निर्माण के लिए राशि मिलती है. जिसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन देना पड़ता है. प्राप्त आवेदन की भौतिक सत्यापन के बाद लाभुकों की सूची बनाई जाती है और उसी सूची के आधार पर लाभुक को आवास निर्माण के लिए राशि दी जाती है. इसी सूची में उलटफेर करने का दबाव पंचायत के मुखिया आवास सहायक मो. अख्तर पर बना रहे थे. जिससे इंकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई है.