बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: मोतिहारी में बच्चों के विवाद को लेकर घर में तोड़फोड़ और फायरिंग, एक जख्मी - Firing In Motihari

Motihari News मोतिहारी में बच्चों के विवाद का मामला इनता बढ़ गया की घर में घुसकर मारपीट की नौबत आ गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में फायरिंग
मोतिहारी में फायरिंग

By

Published : Jan 20, 2023, 7:51 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के छ्तौनी थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ घर में तोड़-फोड़ की गई. इससे भी जब मन नहीं भरा तो अगले दिन फिर से मारपीट कर फायरिंग (Firing In Motihari) कर दी. इस घटना में गोली एक युवक के सिर को छूते हुए निकल गई और वह बाल-बाल बच गया. जख्मी युवक अभिषेक सिंह का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जबकि उसके फूफा सुरेंद्र सिंह के घर में गुरुवार को उपद्रवियों ने तोड़ फोड़ की थी.

ये भी पढे़ं- Firing In Patna: पटना में कई राउंड हवाई फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

बच्चों के विवाद में मारपीट: घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम छोटे-छोटे बच्चा के बीच विवाद हुआ था. जिसको स्थानीय सुरेंद्र सिंह ने शांत करा दिया, लेकिन इसके विरोध में कुछ स्थानीय लोग सुरेंद्र सिंह के घर पर चढ़ कर हमला कर दिया और उनके घर में तोड़-फोड़ किया. वहीं पुलिस के आने की सूचना पर सभी फरार हो गए.

एक युवक जख्मी: दूसरे दिन शुक्रवार को उसी घटना के आक्रोश में एक बार फिर कुछ लोगों ने अभिषेक सिंह के साथ पहले मारपीट किया. फिर उस पर फायर कर दिया. गोली अभिषेक के सिर को छूकर निकल गई. जिसे आनन-फानन में रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे और घायल अभिषेक से घटना की जानकारी ली. उसके बाद डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

"घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- अरुण कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details