बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें LIVE VIDEO: कैसे चंद सेकेंड में सिकरहना नदी में समा गया मकान - लाइव वीडियो

जिले में सिकरहना नदी (Sikarhana River) का तांडव सुगौली प्रखंड में जारी है. कई घरों को नदी ने लील लिया है. ऐसे में एक लाइव वीडियो सामने आया है. भवानीपुर गांव (Bhawanipur Village) में शनिवार को महज कुछ सेकेंड में एक मकान नदी में गिर (House Fell In River) गया. पढ़ें पूरी खबर...

House fell in river
House fell in river

By

Published : Jul 4, 2021, 2:22 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश (Rain) के कारण सिकरहना नदी (Sikarhana River) उफान पर है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का कटाव जारी है. सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव (Bhawanipur Village) में शनिवार को महज कुछ सेकेंड में एक मकान नदी में गिर (House Fell In River) गया. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. भारी बारिश की वजह से मकान क्षतिग्रस्त (House Damaged) हो चुका था. हादसे के वक्त भी वहां कोई मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें -मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

चंद सेंकेंड में नदी में समा गया मकान
सुगौली में तांडव मचा रही सिकरहना के गर्भ में कई घर समा गए हैं. जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों को छोड़ दूसरे जगह पलायन करने को मजबूर हैं. शनिवार को भवानीपुर गांव का एक वीडियो सामने आया. जिसमें देखते-देखते चंद सेकेंड में एक पक्का मकान नदी के कटाव से धाराशायी हो गया और नदी में समा गया.

देखें पूरी वीडियो

लोग पलायन करने को मजबूर
सुगौली नगर पंचायत ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बारिश के कारण मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा था. वहीं, शनिवार सुबह तक इस नदी का पानी घरों के एकदम करीब पंहुच चुका था. सिकरहना नदी ने इतनी भयावह रूप अख्तियार कर लिया कि लोगों को अपने घरों से सामान निकालने का तक का मौका नही मिला.

मकान नदी में समा गया.

यह भी पढ़ें -Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी

उफान पर है सिकरहना
दरअसल, जलग्रहण क्षेत्र में हुए बारिश के अलावा जिला में पिछले तीन दिनों से जारी वर्षा से सिकरहना नदी उफान पर है. सिकरहना नदी का पानी सुगौली नगर पंचायत के अलावा कई गांवों में तांडव मचा रही है. लोग अपने घरों को छोड़कर उंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे है.

यह भी पढ़ें -

Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा

बिहार की नदियां उफान पर, कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details