मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में होलट से कर्मचारी का शव बरामद (Hotel Staff Dead Body Recovered in Motihari) हुआ है. छतौनी थाना क्षेत्र के सिमरन होटल के एक नाबालिग कर्मी का फंदा से झूलता हुआ शव होटल के टॉयलेट से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर मृतक का शव फंदे से उतारा. मृतक की मां ने होटल मालिक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-मांझी की लालू-नीताश से अपील- बीमार चल रहे शरद यादव को बिहार से भेजें राज्यसभा
मृतक की मां का आरोप है कि होटल मालिक और कर्मचारियों ने उसके बेटे की हत्या करके फंदे से शव को लटका दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक 15 वर्षीय राजकुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया गांव का रहने वाला था. वो सिमरन होटल में पिछले चार महीने से काम कर रहा था. बीती रात राजकुमार की अपने मां से बात हुई थी लेकिन ढ़ंग से बातचीत नहीं हो सकी थी.
बुधवार की सुबह जब राजकुमार की मां ने उसे फोन किया तो होटल के एक कर्मी ने फोन उठाया. उसी दौरान उसे अपने बेटे की मौत की जानकारी मिली. उसके बाद, वह अपने परिजन और ग्रामीणों के साथ सिमरन होटल पहुंची. 'उसके बेटे की हत्या करके टांग दिया गया है. क्योंकि, टॉयलेट की छत की उंचाई काफी है और उसका बेटा उतने ऊंचे छत से नहीं लटक सकता है. बेटे के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं.'- पूजा देवी, मृतक की मां