बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी के लोगों में जश्न-ए-होली, दुकानदारों ने चुनाव और मंहगाई के असर की बात

बिहार के मोतिहारी में होली की जमकर खुमारी देखने को मिल रही है. वहीं, दुकानों में लोगों की खासी भीड़ तो है, मगर दुकानदार मंहगाई की मार के साथ व्यापार में मंदी की बात कह रहे हैं.

होली 2019

By

Published : Mar 21, 2019, 2:05 AM IST

मोतिहारी: रंगों के त्योहार होली की मस्ती में सभी डूबे हुए हैं. दुकानें रंग-बिरंगी पिचकारी, रंग, मुखौटों सहित कई समानों से पटी पड़ी हैं. वहीं, महंगाई का खासा असर देखने को मिल रहा है. वहीं, आम चुनावों के चलते त्योहार का रंग भी फीका सा होने को है.

होली के दिन पूर्वी चंपारण जिला में शहर से लेकर गांव तक होली की खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग समान खरीदने बाजार तो निकले, लेकिन उन्होंने पिछली बार की तरह जमकर खरीददारी नहीं की. वहीं, तरह-तरह की पिचकारी, रंग-अबीर और खाने के समानों की आकर्षक पैकिंग के साथ मार्केट गुलजार दिखाई दे रही है.

दुकानों में रौनक

दुकानदारों ने बयां किया दर्द
लाोगों की भीड़ की बावजूद दुकानदारों ने ग्राहकों की कमी के साथ-साथ पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा बिक्री से इंकार कर दिया. दुकानदारों की माने तो ग्राहकों की कमी से मंदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, मंहगाई को नकारते हुए जमकर खरीददारी की बात बताई है.

आचार संहिता का असर
बता दें कि पूरे देश में आम चुनावों के चलते आचार संहिता लगी है. इसके चलते डीजे पर बैन भी लगा हुआ है. वहीं, गली-चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. युवाओं की मानें तो इस बार होली में सीओसी (कोड ऑफ कंडक्ट) का असर देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details