मोतिहारी: होली की धूम आज से शुरू हो गई है. लोग आपस में मिलजुलकर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. इस क्रम में शहर के बरियारपुर स्थित वेद विद्यालय में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.
मोतिहारी: होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन - holi celebration in motihari
मोतिहारी में होली के मौके पर वेद विद्यालय में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने खूब मस्ती की.
होली का वर्णन वेदों में भी है
वेद विद्यालय के आचार्य पंडित सुशील पांडे ने होली के बारे में बताया कि होली की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि कई वैदिक ग्रंथों में होली का वर्णन मिलता है. लोग इसे आपसी भाई चारे के साथ मनाते हैं.
धूमधाम से मनाई जा रही होली
होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन में वेद विद्यालय के छात्र और शिक्षकों के साथ आसपास के लोग भी लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती की. वहां मौजूद लोग पारम्परिक गीतों पर झूमते नजर आए. साथ ही ढोल-मंजीरा, हारमोनियम और डफली के थाप पर सभी ने धूमधाम से होली मनाई.