बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: होली के रंग में सराबोर हुए मंत्री प्रमोद कुमार - Chamber of Commerce

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने प्रदेश समेत देश वासियों को सरकार की तरफ से होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली राष्ट्रीय लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है.

motihari
motihari

By

Published : Mar 10, 2020, 11:07 PM IST

मोतिहारी: होली का आनंद उठाने में कोई पीछे रहना नहीं चाहता है. सभी अपने-अपने ढ़ंग से होली की मस्ती में डूबने को आतुर रहते हैं. सामाजिक संगठन हो या व्यवसायिक संगठन, सभी संगठनों के लोग होली मिलन के बहाने होली के रंग में रंग जाने को बेताब रहते हैं.

लिहाजा, मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से शहर के गांजा गद्दी चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए. मंत्री प्रमोद कुमार ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं चैंबर के सदस्यों ने भी मंत्री प्रमोद कुमार को अबीर लगाया.

एक दूसरे गुलाल लगाते लोग

'मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं'
इस मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने प्रदेश समेत देश वासियों को सरकार की तरफ से होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली राष्ट्रीय लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है. जिसे लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने शांतिपूर्ण होली संपन्न होने पर जिले के साथ ही प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

होली पर नाचते लोग

'भाईचारे का पर्व है होली'
वहीं, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाले होली को मनाने के लिए चैंबर के सभी सदस्य इकट्ठा हुए हैं. विवेक गौरव ने जिले के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल
होली मिलन समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details