बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के जेल में रहने का असर कार्यकर्ताओं पर, सादगी के साथ मना रहे होली - डीएम शीर्षत कपिल अशोक

मोतिहारी में लोग बड़े ही धूम धाम से होली मना रहे है और घर में बने पकवान का लुफ्त उठा रहे हैं. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर उन्हें पकवान खिला रहे हैं. साथ ही होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

motihari
motihari

By

Published : Mar 10, 2020, 4:48 PM IST

मोतिहारीःजिले में होली की धूम है और लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लोग कपड़ा फाड़ होली के साथ ही तरह-तरह के मुखौटे लगाकर होली खेल रहे हैं. लोग फिल्मी होली गीत की धुन के अलावा ढ़ोल, नगाड़ा और डफली बजाकर होली की मस्ती का लुत्फ उठा रहे हैं.

वहीं, जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन भी तैयार है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस पेट्रॉलिंग भी चल रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना वायरस को लेकर होली में सतर्कता बरतने की नसीहत दी है. हालांकि, जिला राजद नेताओं की होली लालू यादव के जेल में रहने के कारण फीकी दिख रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'राजद नेता सादगी के साथ मना रहे हैं होली'
सभी होली की मस्ती में डूबे हैं. लेकिन जिले के राजद नेता अपने सुप्रीमों के जेल में रहने के कारण सादगी के साथ होली खेल रहे हैं. हर वर्ष लालू यादव के स्टाईल में कुर्ता फाड़ होली खेलने वाले राजद नेता बच्चों के साथ अबीर खेल कर अपना मन बहला रहे हैं.

होली पर नाचते गाते लोग

'जिला प्रशासन ने कोरोना से सतर्क रहने की दी सलाह'
होली के मौके पर कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने आम लोगों से सतर्कता के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है. साथ ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्ण होली खेलने की सलाह दी है.

एक दूसरे को गुलाल लगाते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details