मोतिहारीःजिले में होली की धूम है और लोग एक दूसरे को रंग और अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लोग कपड़ा फाड़ होली के साथ ही तरह-तरह के मुखौटे लगाकर होली खेल रहे हैं. लोग फिल्मी होली गीत की धुन के अलावा ढ़ोल, नगाड़ा और डफली बजाकर होली की मस्ती का लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं, जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन भी तैयार है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस पेट्रॉलिंग भी चल रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना वायरस को लेकर होली में सतर्कता बरतने की नसीहत दी है. हालांकि, जिला राजद नेताओं की होली लालू यादव के जेल में रहने के कारण फीकी दिख रही है.