मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सरस्वती प्रतिमा (High tension wire fell in Motihari) विसर्जन के दौरान हाइटेंशन का तार गिरने से अफरातफरी मच गई. तार के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन बच्चे झुलस गये. डीजे बजा रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मोतिहारी स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।दोनो युवक खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित बहुआरा गांव का है.
ये भी पढ़ें : Dhiraj Murder Case: 9 नामजद समेत 1000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी हत्या
11 हजार का हाईटेंशन टूटकर गिरा:रविवार की शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर पर मूर्ति विसर्जन को युवक निकले थे. जिसमें डीजे के धुन पर युवक और बच्चों की टोली डांस कर रहे थे. चूकि बहुआरा गांव पूर्वी ओर पश्चिमी चंपारण जिला के सीमा पर स्थित है. इसलिए विसर्जन में पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के भी कुछ युवक शामिल थे. प्रतिमा विसर्जन को निकले काफिला पर ग्यारह हजार का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया.