बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saraswati Idol Immersion: मूर्ति विसर्जन में डीजे बजा रहे युवक पर गिरा हाइटेंशन तार, छह झुलसे - मोतिहारी में हाईटेंशन तार से दो झुलसे

मोतिहारी में सरस्वती प्रतिम विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. विसर्जन में डीचे बजा रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मोतिहारी स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित बहुआरा गांव का है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती
मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 31, 2023, 7:02 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सरस्वती प्रतिमा (High tension wire fell in Motihari) विसर्जन के दौरान हाइटेंशन का तार गिरने से अफरातफरी मच गई. तार के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन बच्चे झुलस गये. डीजे बजा रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मोतिहारी स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।दोनो युवक खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित बहुआरा गांव का है.

ये भी पढ़ें : Dhiraj Murder Case: 9 नामजद समेत 1000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी हत्या

11 हजार का हाईटेंशन टूटकर गिरा:रविवार की शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर पर मूर्ति विसर्जन को युवक निकले थे. जिसमें डीजे के धुन पर युवक और बच्चों की टोली डांस कर रहे थे. चूकि बहुआरा गांव पूर्वी ओर पश्चिमी चंपारण जिला के सीमा पर स्थित है. इसलिए विसर्जन में पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के भी कुछ युवक शामिल थे. प्रतिमा विसर्जन को निकले काफिला पर ग्यारह हजार का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया.

अफरातफरी मच गई:तार टूटकर गिरने के बाद अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. भगदड़ के कारण लगभग आधा दर्जन बच्चे झुलस गये. गंभीर रूप से जख्मियों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा वार्ड नंबर एक अमरजीत कुमार यादव और आदित्य पटेल के रूप में की गई है.


"मैं डीजे बजा रहा था. उसी दौरान हाई टेंशन तार टूटकर गिरा पड़ा. जिसमें काई लोग चपेट में आ गए, लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए."-आदित्य कुमार, जख्मी

उपमुख्य पार्षद पहुंची अस्पताल:जख्मी आदित्य कुमार का इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से है और वह इस घटना में झुलस गया है. आदित्य ने बताया कि वह डीजे बजा रहा था. उसी दौरान हाई टेंशन तार टूटकर गिरा. जिसमें कई लोग उसके चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सुगौली नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद सरिता कुमारी हॉस्पिटल पहुंची और घायलों का हालचाल ली. सरिता कुमारी ने दोनों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से से भी बात कर बेहतर इलाज कराने के बात कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details