मोतिहारीः बिहार इन दिनों कोरोना से साथ-साथ बाढ़ के चपेटेमें भी है. उतर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. नेपाल की तराई इलाकें में भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई. वहीं, जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी में घिरे लोगों के बीच जिला प्रशासन यथा संभव मदद पहुंचाने में जुटा है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सुखे राशन के फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं.
पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला के पास गंडक नदी चंपारण तटबंध टूट गया है. वहीं, बाढ़ का पानी कई इलाकों में भर गया है. तटबंध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लोगों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने हेलिकॉप्टर का सहारा लिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर की मदद से सुखा राशन का पैकेट गिराया जा रहा है.