मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. यहां दो पिकअप वैन में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद (Spirit Recovered In Motihari) हुआ है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर पिकअप को पकड़ा गया. जांच में पिकअप में दस ड्रम रखे हुए थे. जिसमें करीब दो हजार लीटर स्प्रिट बरामद हुआ. हालांकि, गाड़ी का ड्राइवर और कारोबारी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
छापेमारी कर पिकअप को पकड़ा:उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर खड़ी पिकअप पर स्प्रिट लदे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसको खाली करने के फिराक में तस्कर लगे हुए थे. इसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने छापा मारा और दो पिकअप को जब्त कर लिया. दोनों पिकअप पर लदे 10 ड्रम को जब्त किया गया है. जिसमें लगभग दो हजार स्प्रिट भरा हुआ था.