मोतिहारी: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के दौरान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को तीन महीने के लिए अनुबंध पर बहाल किया था. जिसमें एएनएम और वार्ड ब्वॉय और डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल हैं. जोकि अब सेवा विस्तार करने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने डीएम से सेवा विस्तार के मुद्दे पर बात की है. हालांकि डीएम ने इस मामले में सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
बता दें कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तीन माह के लिए 181 एएनएम, 99 डाटा इंट्री ऑपरेटर और 20 वार्ड ब्वॉय का नियोजन किया था. लेकिन विगत 26 जुलाई को उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी. सेवा समाप्त का पत्र मिलने के बाद तीन माह के लिए नियुक्त सभी कर्मी आंदोलित हो गये और विभाग के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर गए. जिस कारण पुलिस लाइन से पुलिस बल को बुलाकर आंदोलनकारियों को शांत कराना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने उन्हें तीन महीने के लिए अनुबंध पर रखा था और नियुक्ति के समय अधिकारियों ने अच्छा काम करने पर सेवा विस्तार की बात कही थी. हम लोगों ने कोरोना और बाढ़ के समय किसी चीज की परवाह किए बिना बेहतर कार्य किया है. लेकिन अचानक उन लोगों को टर्मिनेट करने की चिट्ठी जारी कर दी गई. हम केवल अपना सेवा विस्तार चाहते हैं. पूर्व में अनुबंध पर बहाल कर्मियों का भी सेवा विस्तार हुआ है.
ये भी पढ़ें :नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह
वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड पीरियड में तीन माह के लिए ही एएनएम, वार्ड ब्वाय और डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी. इनके नियुक्ति पत्र में भी तीन महीने के लिए सेवा की बात लिखी गई है. सरकार के पास इनके सेवा विस्तार के लिए लिखा गया है. सरकार के स्तर से जिस तरह का निर्देश मिलेगा. वैसी कार्रवाई की जाएगी.