मोतिहारी: कोरोना के कहर से परेशान पूर्वी चंपारण जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए तीन माह के लिए मानदेय के आधार पर नियोजन करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. कोविड-19को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम नर्स के 50, वार्ड ब्वाय 30 और डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के 60 पदों के लिए 3 माह के लिए संविदा के आधार पर बहाली की जाएगी.
नर्स को मिलेगा प्रतिदिन एक हजार का मानदेय
सभी पदों पर वाक इन इंटरव्यू के आधार पर 15 मई को 10 बजे से चयन किया जाएगा. चयन समिति के लिए गठित पैनल इंटरव्यू लेगी और पैनल द्वारा तैयार किए सूची के आधार पर चयन होगा. एएनएम नर्स पद के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में इंटरव्यू होगा. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता सरकारी नर्सिंग विद्यालय से एएनएम की डिग्री के साथ ही बिहार नर्सिंग कॉन्सिल से निबंधित होना अनिवार्य है. एएनएम नर्स का प्रतिदिन प्रति शिफ्ट एक हजार रुपया दिया जाएगा.