मोतिहारी:जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के प्रधान सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
मोतिहारी: ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के प्रधान सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार - रिश्वत लेते हुए धराया
मोतिहारी में ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के प्रधान सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.
घूस लेते गिरफ्तार प्रधान सहायक की पहचान धुरी तिवारी के रूप में हुई है. वह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं. गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई की है.
घूस लेते गिरफ्तार
निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की. आरोपी प्रधान सहायक पर बीते कई दिनों से निगरानी विभाग ने नजर बनाए रखा था. इस क्रम में सफलता हाथ लगी और प्रधान सहायक धुरी तिवारी को 25 हजार रुपयों के साथ रंगे हाथों दबोचा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.