बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : पूर्वी चंपारण जिले में आने वाली हरसिद्धि विधानसभा सीट में दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को वोटिंग होगी. हरसिद्धि सीट सुरक्षित सीटों में आती है. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है.
हरसिद्धि के मैदान में 7 उम्मीदवार, जनता किसके सिर बांधेगी जीत का ताज? - politics of bihar
हरसिद्धि विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को चुनाव होगा. देखना होगा जनतकका किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधती है.
![हरसिद्धि के मैदान में 7 उम्मीदवार, जनता किसके सिर बांधेगी जीत का ताज? हरसिद्धि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9289520-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
हरसिद्धि
पिछले पांच चुनावों की बात करें तो इस सीट पर चार अलग-अलग दलों ने जीत दर्ज की है.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या- 2 लाख 57 हजार 177 थी.
- इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1 लाख 36 हजार 386 थी.
- वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या-1 लाख 20 हजार 789 थी.
हरसिद्धि विधानसभा सीट पर इस बार कुल 07 उम्मीदवारों के लिए जनता वोटिंग करेगी. यहां से एनडीए ने बीजेपी, महागठबंधन ने आरजेडी और GDSF ने रालोसपा उम्मीदवार को उतारा है.
पार्टी | उम्मीदवार |
BJP | कृष्णनंदन पासवान |
RJD | कुमार नागेंद्र बिहारी |
RLSP | रमेश कुमार |