बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अब से हर रविवार बंद रहेंगे हार्डवेयर दुकान, बैठक में लिया गया निर्णय

व्यवसायी संघ का वार्षिक पदस्थापन सह परिचय समारोह का आयोजन एक होटल में हुआ. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य रामभजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

व्यवसायी संघ की बैठक
व्यवसायी संघ की बैठक

By

Published : Jan 17, 2021, 8:46 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण प्लाई, ग्लास, एल्युमिनियम और हार्डवेयर व्यवसायी संघ का वार्षिक पदस्थापन सह परिचय समारोह का आयोजन एक होटल में हुआ. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य रामभजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में कई व्यवसायियों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की.

समारोह में व्यवसायी संघ ने प्रत्येक रविवार को दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसका समर्थन समारोह में उपस्थित व्यवसायियों ने किया.

व्यवसायियों के समस्याओं का होगा समाधान
सत्र 2021 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य बिठाकर व्यवसायियों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह पूर्व के अध्यक्ष के संघ के प्रति निष्ठा से प्रेरणा लेकर व्यवसायी हित में काम करने का पूरा प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- सड़कों के मेंटेनेंस पर सरकार का फोकस, 7 साल में 6700 करोड़ खर्च करने की तैयारी

व्यवसायियों को दिया गया सदस्यता प्रमाण पत्र
सत्र 2021 के लिए सुमन कुमार तिवारी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. वहीं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रंजन कुमार, महासचिव मो. नुरैन साहब, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, निगरानी अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता और निगरानी उपाध्यक्ष आकाश कुमार को पदभार ग्रहण कराया गया. समारोह में 80 व्यवसायियों के बीच सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इसके अलावा 15 सदस्यों को पुरुस्कृत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details