बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 12 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कपड़ा सिलने का कर रहा था काम - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी पुलिस को (Big success to Motihari police) बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुस्ताक मियां को गिरफ्तार किया है. मुस्ताक की गिरफ्तारी पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित उसके घर से हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मोतिहारी में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2022, 10:54 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में पुलिस की छापेमारी में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया (Naxalite arrested in Motihari) है. पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुस्ताक मियां को गिरफ्तार किया है।हालांकि गिरफ्तार नक्सली के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. मुस्ताक की गिरफ्तारी पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित उसके घर से हुई है.

ये भी पढ़ें : गया में सुरक्षाबलों को कामयाबी, हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

हार्डकोर नक्सली दर्जी का काम कर रहा था:बताया जाता है कि नक्सली मुस्ताक मियां के अपने घर आने की जानकारी पुलिस को मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि हार्डकोर नक्सली मुस्ताक मियां दर्जी का काम कर रहा था. जो 12 वर्षों से फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिलती है.

पुलिस को बड़ी सफलता :पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि 10 फरवरी 2011 को घोषित नक्सली बंदी के दिन शेखपुरा बाजार पर एक ट्रक को बीच सड़क पर जला दिया गया था. जिस संबंध में ढाका थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रक ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था. जिस घटना के पुलिस अनुसंधान में पताही थाना क्षेत्र के रहने वाले बलिराम सहनी, समसुल मियां और पकड़ीदयाल के मुस्ताक मियां सहित नौ लोगों का नाम सामने आया था. . वर्तमान समय में मुस्ताक मियां दर्जी का काम कर रहा था. जो 12 वर्षों से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details