बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, मैट्रिक परीक्षा में हो गई थी फेल - कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार

मोतिहारी में एक छात्रा का घर में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ. घर वाले इसे मैट्रिक में फेल होने के चलते खुदकुशी बता रहे हैं जबकि ग्रामीण दूसरे तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें -

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 10:23 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा का शव घर में हीं फंदे से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. मृतका की माँ ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में फेल होने से उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. जबकि किशोरी की मौत को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी वाजिद पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 की है.

ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान ने की खुदकुशी, बैंक कर्ज और बेटी की शादी की थी चिंता

मैट्रिक परीक्षा में हुई थी फेल: मृतका की मां रंजू देवी ने बताया कि उनकी बटी 15 वर्षीया रानी कुमारी ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी. जिसके बाद से वह काफी तनाव में थी. हम लोग खेत में गेहूं की कटनी करने गए थे. जब घर आए तो रानी को कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घर के सभी लोग डर गए. इसी बीच पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.

प्रेम प्रसंग के मामले की भी चर्चा: इधर ग्रामीण रानी कुमारी के मौत को लेकर कई तरह की बातें बता रहे हैं. ग्रामीणों के बीच चल रही चर्चाओं के अनुसार मृतका रानी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी घर वालों को लग गई थी. इसी बात को लेकर घरवालों ने रानी को डांटा था. जिस कारण उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया है.



पुलिस ने शव कब्जे में लिया: कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर परसौनी वाजिद गांव के एक घर से एक किशोरी का फंदा से लटका हुआ शव बरामद हुआ था. घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को फंदा से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details