बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शादी करने आए दूल्हे को मारी गोली, तहकीकात में जुटी पुलिस - पुलिस तहकीकात में जुटी

मोतिहारी के छौड़ादानों थाना क्षेत्र में आई बारात में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब शादी करने आए दूल्हे को गाड़ी के अंदर ही किसी ने उसे गोली मार दी.

groom
groom

By

Published : Jun 6, 2021, 11:03 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( Motihari ) जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में आयी बारात में बारातियों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी करने आए दूल्हे को गाड़ी के अंदर ही किसी ने गोली मार दी. दूल्हे का फोटो खिंचने के बहाने बदमाश ने सजे-धजे गाड़ी में बैठे और दूल्हे के पेट से थोड़ा ऊपर गोली मारी है. पुलिस ( Bihar Police ) घटना के जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली

ढाका थाना क्षेत्र से आयी थी बारात
बताया जाता है कि ढाका थाना क्षेत्र के कुशवंशी नगर से छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मुरली गांव में बारात आई थी. बारात दरवाजे पर पहुंची ही थी कि उसी दौरान किसी ने दूल्हे को गोली मार दी. लेकिन दूल्हा ने घटना के कुछ देर बाद इसकी जानकारी लोगों को दी. दूल्हे को गोली लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. जख्मी दूल्हा को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

पुलिस तहकीकात में जुटी
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस जख्मी दूल्हे का बयान नहीं ले सकी है और थाना में कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details