बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 लाख दहेज के बाद भी नहीं मिली बुलेट तो सज-धजकर बैठी रह गई दुल्हन, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा - बुलेट के लिए शादी से इंकार

मोतिहारी में दहेज के कारण लड़की की शादी नहीं हुई (Girl Could Not Get Married due to Dowry). दरअसल 12 लाख रुपए दहेज देने के बावजूद एक बुलेट और 50 हजार रुपए नहीं मिलने से नाराज वर पक्ष बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं आया. लड़की पक्ष ने पूरी रात मान-मनौव्वल की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.

बुलेट के लिए शादी से इंकार
बुलेट के लिए शादी से इंकार

By

Published : Feb 19, 2022, 10:47 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफसमाज सुधार अभियान चला रहे है. उन्होंने इस अभियान की शुरुआत मोतिहारी से की थी लेकिन लोगों के उपर इस अभियान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि दहेज के लिए दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया (Refusal to Marry For Dowry in Motihari) है. नतीजा ये हुआ कि दुल्हन सज-धजकर शादी के लिए इंतजार करती रह गई लेकिन बारात नहीं आई.

ये भी पढ़ें: बुलेट की मांग पर अड़े लालची दूल्हे को दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक

बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित में दहेज में बुलेट की मांग और 50 हजार रुपए की कमी की बात कर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. कन्या पक्ष के लोग दरवाजे पर स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दूल्हा और बारातियों का इंतजार करता रह गया.

लड़की के पिता पन्ना लाल साह ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर के रहने वाले चंदन कुमार के साथ तय की थी. सारी बातें तय होने के बाद शादी की तिथि 18 फरवरी निर्धारित की गई थी. शादी को दरवाजे को अच्छे तरीके से सजाया गया था लेकिन देर शाम तक बारात नहीं पहुंची. आखिरकार लड़का वाले के यहां फोन किया तो वर पक्ष ने दहेज में बुलेट और बारात ले जाने के खर्च का डिमांड करने लगे.

इस बात को सुनकर वे लोग रात में हीं लड़का पक्ष के पास पहुंचे लेकिन वर पक्ष ने उनलोगों की एक बात नहीं सुनी. लड़की के पिता पन्ना लाल साह के अनुसार उन्होंने जमीन बेचकर अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए 12 लाख का जेवरात और नगद दहेज लड़का पक्ष को दिया था. पन्ना लाल साह ने दूल्हा चंदन कुमार के बहनोई विनोद साह पर आरोप लगाते हुए बताया कि विनोद साह के कहने पर ही दूल्हा और बाराती शादी के लिए नहीं आए.

ये भी पढ़ें:'साहब ! पांच लाख रुपए दहेज में मांगते हैं, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे ससुरालवाले'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details