बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Robbery Case: डकैती कांड के तार नेपाल से जुड़े, सरेह में मिले कारतूस और ज्वेलरी बॉक्स समेत कई सामान - Loot in Motihari

बिहार के मोतिहारी में डकैती कांड के तार नेपाल से जुड़ रहे हैं. एसपी द्वारा बनाई गई खास टीम ने नेपाल पुलिस से बातचीत कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में नेपाल के पर्सा जिला से कई करतूस, मिस फायर गोली, ज्वेलरी के डब्बे और अन्य सामान बरामद हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में डकैती कांड
मोतिहारी में डकैती कांड

By

Published : Apr 29, 2023, 1:37 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नेपाल से सटे इलाकों में लगातार हो रही डकैती की घटना के तार नेपाल से जुड़ रहे हैं. एसपी द्वारा गठित टीम ने नेपाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर जांच शुरु की तो इस मामले से पर्दा उठ गया. नेपाल के पर्सा जिला से कई करतूस, मिस फायर गोली, गोली का खोखा, पासबुक और ज्वेलरी के डिब्बा समेत कई सामान मिले हैं. एसआईटी अब नेपाल पुलिस के साथ मिलकर डकैतों के पहचान में जुटी हुई है.

पढ़ें-Motihari News : स्वर्ण आभूषण लूटकांड मामले में जेवरात और हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने सुरू की जांच: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि हाल के दिनों में घटित डकैती की घटनाओं के सफल उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. नेपाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर की गई जांच के दौरान नेपाल के पर्सा जिला अन्तर्गत पोखरिया थाना स्थित मधवल गांव से उत्तर इटिआही से दक्षिण सरेह में कुछ सामान बरामद किए गए हैं. वहां से 24 जिंदा कारतूस, दो मिस फायर गोली, 17 कारतूस का खोखा,एक रायफल का बट कभर,एक खन्ती, ज्वेलरी के 26 खाली डब्बा,रक्सौल के एक ज्वेलरी दुकान का झोला, दो पासबुक बरामद हुआ है. इस मामले में नेपाल पुलिस ने भी कांड दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है.

हथियारबंद डकैतों ने की थी लूट: बता दें कि 21 अप्रैल की रात में हथियारबंद डकैतों ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के रहने वाले कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर में जमकर लूटपाट मचाई थी. डकैतों ने नगद समेत 20 लाख की सम्पत्ति लूट ली थी. जबकि कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के पुत्र व जाप नेता अभिजीत सिंह के साथ डकैतों ने मारपीट की और चाकू मारकर जख्मी कर दिया. वहीं 23 अप्रैल के रात में हथियारबंद डकैतों ने रक्सौल थाना क्षेत्र स्थित महदेवा गांव के रहने वाले व्यवसायी व किसान अरुण सिंह के घर से नगद समेत लगभग 50 लाख की सम्पत्ति की लूट की थी. उसके बाद 26 अप्रैल की रात में डकैतों ने दो थाना क्षेत्रों में डकैती की घटना को अंजाम दिया और लगभग 58 लाख की सम्पत्ति लूट ली. वहीं इस दौरान पुलिस की डकैतों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details