मोतिहारी: बगीचे में गिरे आम का टिकोला चुनने पर दो बच्चियों को हैवानों ने पिकअप से बांध कर 6 घंटे तक चिलचिलाती धूप में छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित शीतलपट्टी गांव की है.
टिकोला चुन रही थी बच्ची
पीड़ित बच्ची ने बताया कि वह अपने गांव की एक अन्य लड़की के साथ बगीचे में आम का टिकोला चुन रही थी. उसी दौरान बगीचा के मालिक आए और दोनों को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों बच्चियों का हाथ बांधकर एक पिकअप से बांध दिया. इसके बाद चिलचिलाती धूप में करीब 6 घंटे तक दबंगों ने दोनों को बांध कर रखा. वहीं पानी मांगने पर पीने के लिए पानी भी नहीं दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार
बच्ची ने बताया कि उसके बाद रॉड गर्म कर पीठ पर दाग दिया. बाद में ग्रामीणों की पहल पर बच्चियों को मुक्त कराया गया. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि यह बिना मां-बाप की बच्ची है. रक्सौल स्टेशन पर फेंकी गई नवजात बच्ची को अपने घर लाकर बेटी की तरह पाला है और उसपर गांव के दो लोगों ने जुल्म किया है. उन्होंने बताया कि वो थाना पर गई थी, तो मामला रफा-दफा करने के लिए दबाब बनाया गया. लेकिन वह अपनी बेटी के लिए लड़ेगी. उन्होंने बताया कि बच्ची इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा आरोपी अभी तक फरार है.
बच्ची का चल रहा इलाज
पीड़ित बच्ची के शरीर पर जख्म किस चीज के हैं, वह मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगा. पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक उस आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए हैं. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित बच्ची के पिता मोतिहारी में रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.