मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में प्रेमिकासे मिलने आए युवक की भरी पंचायत में चप्पलों से हुई पिटाई के बाद (Youth Thrashed with Slippers in Motihari) जहां प्रेमिका ने रविवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. वहीं, प्रेमी भी तीन दिन बाद तक घर नहीं पहुंचा है. मृतका का पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है और मृतका अपने मायके आई हुई थी. प्रेमिका के पति को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-JDU ने भरा दंभ तो BJP ने दिखाया आईना, UP में 'खराब परफॉर्मेंस' को कैसे दुरुस्त करेंगे नीतीश!
प्रेमिका पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद उसका पति बाहर कमाने चला गया. इसी बीच उसकी गांव के ही एक शादीशुदा युवक से प्रेम हो गया. इधर कुछ दिनों पूर्व वह महिला अपने मायके पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव आई थी. इसी बीच तीन दिनों पूर्व उसका शादीशुदा प्रेमी उससे मिलने उसके मायके पहुंच गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद पकड़े गए प्रेमी के घर पर इसकी सूचना दी गई.
पकड़े गए युवक के गांव से कुछ लोग आए. साथ हीं युवक की पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया और वह अपने भाई के साथ मनकररिया गांव पहुंची जहां काफी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच जमीन पर बैठे युवक की उसकी पत्नी ने चप्पल से पिटाई की जिसका वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया जिससे आहत प्रेमिका ने गला में फंदा लगाकर झूल गई. इधर, तीन दिनों पूर्व भरी पंचायत में पत्नी के हाथों चप्पल से पिटाई के बाद प्रेमी के अपने घर नहीं पहुंचने की बात बताई जा रही है. युवक के घर वाले भी चिंतित हैं. हालांकि, युवक के अभी तक घर नहीं पहुंचने के मामले में परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी है.