बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भरी पंचायत में प्रेमी की हुई थी चप्पल से पिटाई, प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या - etv news

पूर्वी चंपारण में प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. (Girlfriend Committed Suicide in East Champaran) वहीं, उसका प्रेमी भी 3 दिनों से लापता है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका से मिलने आए युवक की भरी पंचायत में पत्नी ने चप्पलों से पिटाई की थी. इसके बाद प्रेमिका ने रविवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेमिका ने की आत्महत्या और प्रेमी लापता
प्रेमिका ने की आत्महत्या और प्रेमी लापता

By

Published : Jan 23, 2022, 11:03 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में प्रेमिकासे मिलने आए युवक की भरी पंचायत में चप्पलों से हुई पिटाई के बाद (Youth Thrashed with Slippers in Motihari) जहां प्रेमिका ने रविवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. वहीं, प्रेमी भी तीन दिन बाद तक घर नहीं पहुंचा है. मृतका का पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है और मृतका अपने मायके आई हुई थी. प्रेमिका के पति को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-JDU ने भरा दंभ तो BJP ने दिखाया आईना, UP में 'खराब परफॉर्मेंस' को कैसे दुरुस्त करेंगे नीतीश!

प्रेमिका पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद उसका पति बाहर कमाने चला गया. इसी बीच उसकी गांव के ही एक शादीशुदा युवक से प्रेम हो गया. इधर कुछ दिनों पूर्व वह महिला अपने मायके पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव आई थी. इसी बीच तीन दिनों पूर्व उसका शादीशुदा प्रेमी उससे मिलने उसके मायके पहुंच गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद पकड़े गए प्रेमी के घर पर इसकी सूचना दी गई.

पकड़े गए युवक के गांव से कुछ लोग आए. साथ हीं युवक की पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया और वह अपने भाई के साथ मनकररिया गांव पहुंची जहां काफी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच जमीन पर बैठे युवक की उसकी पत्नी ने चप्पल से पिटाई की जिसका वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया जिससे आहत प्रेमिका ने गला में फंदा लगाकर झूल गई. इधर, तीन दिनों पूर्व भरी पंचायत में पत्नी के हाथों चप्पल से पिटाई के बाद प्रेमी के अपने घर नहीं पहुंचने की बात बताई जा रही है. युवक के घर वाले भी चिंतित हैं. हालांकि, युवक के अभी तक घर नहीं पहुंचने के मामले में परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी है.

ये भी पढ़ें-बेटे की गोलीबारी पर मंत्री की सफाई- 'गोली से नहीं पत्थर से घायल हुए लोग, जमीन कब्जाना चाहते थे दबंग'

ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP 13 सिटिंग सीटों पर लड़ने को अड़ी, JDU किस फॉर्मूले की ताक में खड़ी ?

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details