मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव मेंदुष्कर्मके बाद लड़की को कुएं में फेंक (Girl Thrown Into Well After Molestation) दिया गया. लड़की की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि लड़की की हालत देखकर लगता है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है. हालांकि इलाज के बाद होश में आई किशोरी बार-बार अपना बयान बदल रही है. जिस वजह से अब तक इस मामले में पुलिस भी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कह पा रही है.
ये भी पढ़ें: Motihari News: युवक के प्रेम विवाह करने की सजा पिता और भाई को मिली, युवती के परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा
दुष्कर्म के बाद लड़की को कुएं में फेंका:बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीण कुआं की तरफ से जा रहे थे. इसी बीच कुआं से किसी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब कुएं के पास गए तो देखा कि एक लड़की अंदर है और वह सहायता के लिए शोर मचा रही है. हालांकि कुआं में घुटना भर ही पानी था, जिसमें वह खड़ी थी. वहीं इस बात की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
'बार-बार बयान बदल रही है लड़की':ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता को कुआं से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी इलाज के लिए सदर अस्पताल आई है. जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आ रही है. पीड़िता कुछ भी बता नहीं पा रही. जो भी एक बार बता रही है, उसे वह अगली बार बदल दे रही है. पीड़ित किशोरी पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
"किशोरी के साथ सामूहिक रेप की बात बतायी जा रही है. महिला डॉक्टर किशोरी की जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है या नहीं"-डॉ. एसएन सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल