मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना (Chakia police station of East Champaran) क्षेत्र स्थित शीतलपुर बाराडीह गांव में एक शराबी ने एक बच्ची की हत्या (Girl murdered in Motihari) कर दी है. उस मासूम की गलती सिर्फ इतनी थी कि नशे में चूर वह व्यक्ति उसकी मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था और वह अपनी मां को बचाने गयी थी. मृतक का नाम नंदिनी कुमारी (9 साल) है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. नंदिनी कुमारी की बहन संजू कुमारी ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण डोमन राय समेत कई लोगों को नामजद किया है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में दो लोगों की हत्या, जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट
मां के साथ बेटियों को पीटने लगा आरोपी:नंदिनी की मां अंजू देवी ने बताया कि रात में गर्मी के कारण वह दरवाजे पर बैठी थीं. उसी दौरान डोमन राय बाइक से उसके दरवाजे के पास आया और गाली-गलौज करने लगा. मना करने कर डोमन राय उग्र हो गया और फोन करके अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुला लिया. उसके बाद डोमन राय ने उसके बाल पकड़े और घसीटते हुए खेतों की ओर ले गया. इस दौरान उसकी साड़ी भी खुल गयी. शोर सुनकर नंदिनी समेत अंजू की चारों बेटियां अपनी मां को बचाने आईं.