मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत (Gird Died In Harsh Firing In Motihari) हो गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव की है. शादी का उत्साह मातम में बदल गया. बारात निकलने के पूर्व दूल्हे का परिछावन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद बच्ची के शव को छुपा दिया गया. मृतका के परिजनों ने थाना के अलावा सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता को फोन किया. डीएसपी के पहल पर बंजरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मक्के के खेत से पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया.
बारात निकलने के दौरान हर्ष फायरिंगः गोबरी गांव के रहने वाले परमानंद साह के पुत्र चंदन कुमार की सोमवार को शादी थी. बारात पहाड़पुर जानी थी. बारात निकलने के पूर्व चंदन का परिछावन हो रहा था. परिछावन में नाच गाना भी चल रहा था. परिछावन को लेकर आसपास की महिलाएं और बच्चे बच्चियां भी वहां मौजूद थी. उसी दौरान राहुल के एक रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग के जद में ग्रामीण मुगल मियां की आठ वर्षीया बेटी सोनी कुमारी आ गई.