पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मंगलवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद जिले का मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिले के कई इलाकों में भारी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने की वजह से एक मासूम बच्ची की मौत (Girl Died After Falling Tree In East Champaran) भी हो गई. इसके अलावा बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है.
यह भी पढ़ें -तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान
आंधी पानी से हुई क्षति के आंकलन का निर्देश: जिले में बीती रात आई आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाया है. तेज आंधी और पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिस कारण कई लोगों के घर गिर गए. मंगलवार रात से शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली भी गुल है. हालांकि, मौसम विभाग ने आंधी पानी को लेकर अलर्ट कर दिया था. जिस कारण लोग पहले से सतर्क थे और जान माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इधर जिला प्रशासन ने आंधी पानी से हुई क्षति के आंकलन का निर्देश प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को दिया है.