बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में हाईस्कूल के छत से नौवीं की छात्रा की गिरने से मौत

मोतिहारी में स्कूल के छत से गिरने से नौवीं की छात्रा की मौत हो (Girl died in Motihari) गई. घटना के बाद से विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हैं और उनका मोबाइल बंद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में हाईस्कूल के छत से नौवीं की छात्रा की गिरने से मौत
मोतिहारी में हाईस्कूल के छत से नौवीं की छात्रा की गिरने से मौत

By

Published : Dec 21, 2022, 7:35 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित हाईस्कूल के छत से गिरने से कक्षा नौ की एक छात्रा गंभीर रूप से घायलहो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. अस्पताल लाने के क्रम में बीच रास्ते में ही छात्रा की मौत हो (Girl died after falling from school roof ) गई. घटना कोटवा प्रखंड के श्री चंद्र गोकुल उच्च विद्यालय मच्छरगांवा की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हैं और उनका मोबाइल बंद है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में डबल मर्डर: कोसी नदी में मिली वार्ड पार्षद के 2 बेटों की लाश, ससुराल के लिए निकला था एक भाई

स्कूल के छत पर खेलने के दौरान हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दामोवृति गांव के रहने वाले रॉबिन ठाकुर की 14 वर्षीय बेटी रंगोली कुमारी मच्छरगांवा हाईस्कूल की छात्रा थी. वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी स्कूल गई थी और मध्यान्तर में वह स्कूल के छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वह छत से गिर गई. जिसे विद्यालय के शिक्षकों ने पास के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए और घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर मोतिहारी लेकर गए लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"स्कूल के एक शिक्षक घर पर आए और घटना की जानकारी दी. परिजन जब पहुंचे,तो एक डॉक्टर के यहां उसका इलाज चल रहा था. जहां से मोतिहारी लाने पर उसकी मौत हो गई. एम्बुलेंस को फोन किया गया था लेकिन उतना देर में एम्बुलेंस नहीं आया. घटना के बाद से शिक्षकों ने अपना-अपना मोबाइल बंद कर लिया है. जिस कारण घटना के संबंध में शिक्षकों से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.":- निधि कुमारी, मृतका की बहन


"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को मौके पर भेजा गया था. परिजनों का बयान लिया जा रहा है.":-थानाध्यक्ष, कोटवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details