बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय

नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती ने पंखे से लटक कर दी जान
युवती ने पंखे से लटक कर दी जान

By

Published : Feb 26, 2021, 8:46 PM IST

मोतिहारी: शहर के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा से लटक रहे युवती के शव को नीचे उतारा. मृत युवती शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में अपनी बीमार मां के साथ अकेले रहती थी. मृतका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर का खर्च चलाती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के कारणों का नहीं चल सका है पता
इस संबंध में इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि उन्हें एक लड़की के पंखा से लटक कर सुसाइड करने की जानकारी मिली थी. सूचना पर वह पहुंचे हैं और पंखा से लटक रहे मृतका के शव को नीचे उतारा. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, लेकिन अभी घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस ने की घटना की जांच शुरु
मृत युवती भूमि अग्रवाल अपनी बीमार और तलाकशुदा मां के साथ किराए के मकान में रहती थी. रात में खाना खाकर उसकी मां सो गई. सुबह उठकर जब भूमि की मां उसके कमरे में गई, तो भूमि का शरीर पंखा से लटका हुआ था. उसकी मां ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को घटना की जानकारी दी. मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या और आत्महत्या के दोनों एंगल से जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details