मोतिहारी: जिले से एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है. रिश्ते की बड़ी चाची ने एक मामूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर बच्ची के शव को बरामद किया है. रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी मधुबनी पंचायत स्थित पंचभिरवा चौबे टोला गांव की है. जहां, महिला ने जेठानी के ही मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करके उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया.
मोतिहारी: चाची पर लगा मासूम की हत्या का आरोप, जमीन विवाद का मामला - Girl child murdered
मृतक बच्ची की मां अंशु देवी ने बताया कि आरोपी जेठानी के साथ वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. होली के दिन जेठानी ने उसकी दो वर्षीय बेटी परी कुमारी को अपने घर ले गई. उसके बाद उसने परी की हत्या करके घर के पीछे गड्ढे में उसके शव को फेंक दिया.
चाची पर लगा मासूम की हत्या का आरोप
मृतक बच्ची की मां अंशु देवी ने बताया कि आरोपी देवरानी के साथ वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. होली के दिन जेठानी ने उसकी दो वर्षीय बेटी परी कुमारी को अपने घर ले गई. उसके बाद उसने परी की हत्या करके घर के पीछे गड्ढे में उसके शव को फेक दिया. काफी खोजबीन करने के बाद जब बच्ची नही मिली. तब उसकी देवरानी ने ही घर के पीछे बच्ची की शव होने की बात कहकर भाग खड़ी हुई.
प्राथमिकी दर्ज हो गई है
पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने थाने पर बुलाया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का दबाव बनाकर बच्ची को पानी में डूबकर मरने से संबंधित आवेदन देने की बात कही. हालांकि, मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच में लगी हुई है. आशा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची की हत्यारोपी चाची की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी.