बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: MDM बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट, 4 की मौत

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना भयंकर था कि लोगों के शरीर के टुकड़े हो गए. वहीं घटना में स्कूल के भी परखच्चे उड़ गए. घायलों का सुगौली पीएचसी में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल भी अलर्ट पर रख दिया गया है.

स्कूल में भोजन बनाते समय हुआ विस्फोट

By

Published : Nov 16, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:11 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के सुगौली प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन के दौरान ब्वायलर फट गया. जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि स्कूल के परखच्चे उड़ गए.

विस्फोट में स्कूल के उड़े परखच्चे
ताजा घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा गुमटी इलाके की है. जहां सुबह बच्चों के लिए भोजन बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट या. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जाता है कि रोज की तरह स्कूल में मध्याह्न के लिए भोजन की तैयारी चल रही थी. इस दौरान ही भारी विस्फोट हुआ.

स्कूल में भोजन बनाते समय हुआ विस्फोट

राहत और बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना भयंकर था कि लोगों के शरीर के टुकड़े हो गए. वहीं घटना में स्कूल के भी परखच्चे उड़ गए. घायलों का सुगौली पीएचसी में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल भी अलर्ट पर रख दिया गया है. प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. एक जख्मी को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Nov 16, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details